Apple Offers Discounts for Students in India
एपल अपने ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। फोन और टैबलेट बाजार में जो प्रतिस्पर्धा चल रही है उसमें अपने पांव जमाने के लिए एपल ने एक नई तरकीब निकाली है, जिसे चुनौती दे पाना अब अन्य कंपनियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
बैक टू स्कूल ऑफर की सीमा को बढ़ाते हुए एपल ने रेटिना डिस्प्ले वाले आइपैड पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुछ लुभावने डिस्काउंट देने की योजना का निर्धारण किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए खरीददार का किसी भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या स्कूल का छात्र होना जरूरी है और अगर आपके पास अपने संस्थान का आइकार्ड है तो समझ लीजिए आपको भारी डिस्काउंट के साथ अपना एपल आइपैड मिल जाएगा।
यह डिस्काउंट एपल मैकबुक पर लागू है और ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में छात्रों के लिए आइपैड ऐसी डिस्काउंट योजना लेकर आया है। एपल कंपनी की ओर से यह कहा जा रहा है कि डिस्काउंट 3,200 रुपए से शुरू होकर 5,700 रुपए तक मिल सकता है। यह डिस्काउंट एपल मैकबुक मॉडल पर निर्भर करता है। 10वीं कक्षा से लेकर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बस आपको अपने यूनिवर्सिटी या स्कूल का आइकार्ड जमा करवाना पड़ेगा।
हालांकि कौनसे मॉडल पर एपल कितना डिस्काउंट दे रहा है यह तो अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। हालांकि अभी जो संकेत मिल रहे हैं उनके अनुसार निम्नलिखित मॉडलों पर कुछ इतना तक डिस्काउंट मिलेगा:
1. आइपैड 16 जीबी(3जी) 3,200 (वाइ-फाइ) और 4,000 (3जी)
2. आइपैड 32जीबी - 3,800 (वाइ-फाइ) और 4,900 (3जी)
3. आइपैड 64जीबी 4,400 (वाइ-फाइ) और 5,200 (3जी)
4. आइपैड 128 जीबी - 5,000 (वाइ-फाइ) और 5,700 (3जी)
Original Found Here... http://www.jagran.com/technology/apple-offers-discounts-for-students-in-india-10604191.html