Micromax Launches A34 Budget Smart Phone


Micromax canvas

पिछले दिनों माइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि वह हर सप्ताह कोई ना कोई मोबाइल लॉंच करेगी। इसी संबंध में कंपनी ने माइक्रोमैक्स ए34 नाम का बजट स्मार्टफोन लॉंच किया है जिसकी कीमत मात्र 4399 रुपए रखी गई है।
माइक्रोमैक्स की कैनवस सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है ऐसे में माइक्रोमैक्स ने उन लोगों के लिए भी मोबाइल रेंज लॉंच की है जिनका बजट अपेक्षाकृत कम होता है। कंपनी का कहना है कि इस बार उन्होंने ग्रामीण और विकासशील इलाकों को फोकस कर ये फोन लॉन्च किया है। हालांकि अभी तक इस फोन को औपचारिक तौर पर मार्केट में नहीं उतारा गया है, लेकिन फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इस फोन को प्रचारित किया जा रहा है।

माइक्रोमैक्स ए34 की विशेषताएं 
माइक्रोमैक्स ए34 फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 3.5 इंच और 320Xड्डद्वश्च;480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली है। माइक्रोमैक्स ए34 2.3 एंड्रायड पर चलता है तथा 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से संचालित है। इस फोन का वजन मात्र 85 ग्राम है।

माइक्रोमैक्स ए34 की इंटरनल मेमोरी 164 एमबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीआरएस के अलावा माइक्रो-यूएसबी कनेक्ट करने का भी फायदा है। डुअल सिम वाले इस फोन में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 1350 एमएएच वाली है जिसके अनुसार आप करीब 4 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं।

इस फोन के फीचर्स आपको आसानी से समझ आ जाएं ताकि आप इसे खरीदने का या न खरीदने का निर्णय ले सकें, इसके लिए हम आपको इस फोन के कुछ मुख्य फीचर्स बता देते हैं:
1. डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम)
2. एंड्रायड 2.3 (जिंजरब्रेड)
3. 1 जीबी प्रोसेससर
4. 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा
5. 1350 एमएएच बैटरी
6. 256 एमबी रैम
7. 165 एमबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइकक्रोकार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Original Found Here... http://www.jagran.com/technology/micromax-launches-a34-budget-smart-phone-10628388.html

Popular posts from this blog

ASRock's new Haswell motherboards will be waterproof, of course

Facebook disputes 21 squatter domain names

Axio returns as Melon, an EEG headband that'll help you learn to focus