Xolo launches Q900

Xolo smartphone

बजट स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग और एलजी को टक्कर देने के लिए जोलो ने भी अपने हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में जोलो ने क्वाडकोर स्मार्टफोन रेंज में बढ़ोत्तरी करते हुए जोलो क्यू 900 नाम से अपना नया फोन लॉंच किया है। 4.2 एंड्रायड जेलीबीन पर काम करने वाले जोलो क्यू 900 फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 4.7 इंच की है जिसे करीब 12,990 रुपए कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है।
जोलो के इस नए स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल मेमोरी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इंटरनल 4जीबी मेमोरी को एसडी कार्ड के सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

अन्य विशेषताओं का नाम लें तो जोलो क्यू 900 फोन में एलईडी फ्लैश वाले 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ-साथ 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। आप इस फोन से 3जी कॉंलिंग का आनंद भी उठा सकते हैं। एक बार चार्ज करने के बाद आप इस फोन से 18 घंटे तक लगातार गाने सुन सकते हैं और 5 घंटे तक जोलो क्यू 900 में आप वीडियो देखने का मजा ले सकते हैं। 

निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से आप इस फोन की विशेषताओं को और अधिक आसानी से समझ सकते हैं-
1. 1.2 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर
2. 4.2 एंड्रायड जेलीबीन
3. 4.6 इंच वाली एचडी डिस्प्ले स्क्रीन
4. बीएसआई वाला 8 मेगपिक्सल रियर कैमरा
5. 32 जीबी मेमोरी
6. 1 जीबी रैम
7. 1800 एमएएच बैटरी
8. डुअल सिम (3जी+2जी)

Source: News in Hindi

Popular posts from this blog

ASRock's new Haswell motherboards will be waterproof, of course

Facebook disputes 21 squatter domain names

Axio returns as Melon, an EEG headband that'll help you learn to focus